शेविंग ट्रिमर से निकले 24 लाख के सोने के बिस्किट, टिकट के लालच में ले आया सोना…आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी (Gold Smuggling at Jaipur Airport) थमने का नाम नहीं ले रही है. कस्टम विभाग की टीम ने शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर एक यात्री के कब्जे से 491 ग्राम सोने के 5 बिस्किट ( 491 gram 5 Gold Biscuits) बरामद किए हैं. सोने की कीमत करीब 24.33 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री सोने के बिस्किट शेविंग ट्रीमर के अंदर छुपा कर लाया था.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक यात्री शाहजहा से एयर अरबिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर एक्सरे स्क्रीनिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को यात्री पर शक हुआ. इसके बाद यात्री के सामान की सघन जांच की गई. जांच पड़ताल के दौरान शेविंग ट्रीमर के अंदर सोना छुपा हुआ बरामद हुआ. दो शेविंग ट्रीमर के अंदर सोने के चार बिस्किट छुपाए (Gold Biscuits In Shaving Trimmer) गए थे. इसके अलावा एक बिस्किट यात्री के लगेज में बरामद हुआ. यात्री के पास से करीब 491 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 24.33 लाख रुपए (24 lakh Worth Gold At Jaipur Airport) बताई जा रही है.
टिकट के लालच में ले आया सोना:
पूछताछ में उसने बताया कि शारजाह में उसे एक व्यक्ति ने कुछ सामान दिया था, जिसमें से ट्रिमर और अन्य चीजें थी. उस व्यक्ति ने ही शारजाह से जयपुर का टिकट करवाया और कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर मेरा जानकार व्यक्ति तुमसे ये सामान ले लेगा. टिकट के पैसे बच रहे थे, इसे देखते हुए ही वह यह सामान लेकर यहां आ गया.
इस महीने में अब तक इतना सोना पकड़ा:
इसी 20 दिसंबर को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर अरबिया की फ्लाइट से आने वाले यात्री से दो सूटकेस, पहियों में से काटकर 343 ग्राम वजन का तस्करी का सोना पकड़ा था, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 17 लाख रुपए से ज्यादा कीमत आंकी गई है. जबकि 13 दिसंबर को एयर अरबिया की फ्लाइट से शारजहां से आए यात्री से मसाले के बिस्किट से कस्टम विभाग ने दस लाख का सोना पकड़ा था. दस लाख रुपए की तस्करी का ये सोना कस्टम अधिकारियों ने काली मिर्च के दो पैकेट के अंदर से बाहर निकाला था. प्लास्टिक की थैलियों में ब्लू कार्बन पेपर के अंदर सोना भर रखा था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...