श्रीगंगानगर के गांव सांवतसर में ग्रामीणों का प्रदर्शन, ग्राम विकास अधिकारी एपीओ व रोजगार सहायक को हटाया

श्रीगंगानगर. गांव सांवतसर व आसपास के ग्रामीणों ने पंचायत बैठक नहीं बुलाने मनरेगा कार्ड ठोस व तरल कचरा प्रबंधन व पौधरोपण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया.बारिश के बीच ग्रामीण पंचायत कार्यालय पहुंचे लेकिन कार्यालय बंद होने से उन्हें बाहर इंतजार ही करना पड़ा इस को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिला कलेक्टर पदमपुर एसडीएम व बीडीओ को सूचना दी 2 घंटे बाद भी जब कोई पंचायत कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए ग्रामीणों ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑफिस के बरामदे में धरने पर बैठ गए.
ग्रामीणों के धरने की सूचना मिलते ही पदमपुर बीडीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की विकास अधिकारी शंकरलाल धारीवाल ने बताया ग्राम विकास अधिकारी राजाराम एपीओ कर पंचायत समिति पदमपुर लगाया है. तथा ग्राम रोजगार सहायक को हटा दिया गया है. वहीं फरसेवाला के ग्राम विकास अधिकारी जगदीश राय को सांवतसर पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा इसके बाद ग्रामीण धरने से उठ गए.
इस मामले को लेकर जब DPK News सवांददाता ने समाजसेवी व पत्रकार संजय पूनिया से बात की तो उन्होंने बताया की काफी लंबे समय से पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.जिसके पर्याप्त सबूत देने के बाद भी सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमर्जी चला रहे हैं.फर्जी मनरेगा का कार्ड अन्य नेताओं को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी शिकायत की जाएगी. प्रशासन को तुरंत मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पंचायत की बैठक करवाने को लेकर टालमटोल कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों के सारे काम रुके पड़े हैं. गत 20 व 25 दिसंबर को भी आश्वासन दिया गया था कि 5 जनवरी को पंचायत बैठक बुलाई जाएगी आज प्रस्तावित बैठक के दिन भी सरपंच ग्राम विकास अधिकारी व अन्य क्रमिक पंचायत में नहीं पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड बने हुए हैं. जिस पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलीभगत करके लाखों रुपए का भुगतान उठाया है. ग्रामीणों ने बीडीओ से ग्राम विकास अधिकारी समस्त मनरेगा मेट्रो को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन पंचायत कार्यालय द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही है विकास अधिकारी द्वारा ज्ञापन में लगाए आरोपों की जांच का आश्वासन दिया
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग