संसद में गरजे सांसद हनुमान बेनीवाल, प्रदेश के कोरोना पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की रखी मांग

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को लोक सभा (Hanuman Beniwal in Lok Sabha) में कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को 5 से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. बेनीवाल ने यह भी मांग की कि राजस्थान में कोरोना से जान गंवाने (Rajasthan Corona Death) वाली 3200 महिलाओं के परिजनों को भी सरकार मुआवजा दे.
बेनीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद राजस्थान सहित कई राज्यों की सरकारों की आंख खुली और कोरोना काल में हुई मौतों का मुआवजा देने के विषय को संज्ञान में लिया गया. बेनीवाल ने कहा कि सरकार को कोरोना में दिवगंत हुए लोगों के आश्रितों को 50000 के स्थान पर पांच से लाख रुपये का मुवावजा दिया जाना चाहिए.
लोक सभा में आज कोरोना काल में दिवगंत हुए लोगो का वास्तविक आंकलन करके उनके आश्रितों को समुचित आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई, कोरोना में हुई मौतों से जुड़े मामले में सरकार के आंकड़े और सच्चाई में बहुत भिन्नता है pic.twitter.com/q24TEmFRsi
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 11, 2022
सदन को अवगत कराते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें किसी मरीज की मौत को कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई और किसी की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन उसकी मौत कोरोना से हुई.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग