सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम यूपी पुलिस की हिरासत से रिहा, पायलट ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर साधा निशाना

सीतापुर/जयपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे के दौरान उनका साथ देने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पहुंचे हैं. हालांकि लखीमपुर से पहले ही मुरादाबाद में पुलिस ने सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद को हिरासत में ले लिया.
सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को बुधवार शाम मुरादाबाद में यूपी पुलिस ने धारा 144 तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था. दोनों नेताओं को हिरासत में लेने के बाद गेस्ट हाउस में रखा गया. फिर देर रात मुरादाबाद से लेकर दिल्ली बॉर्डर रवाना हो गए.
सचिन पायलट ने कहा कि सुबह से यही चल रहा है. समझ में नहीं आ रहा कि हम शांति पूर्वक किसी की मौत के बाद उसके परिवार वालों से मिलने जा रहे हैं, तो सरकार को क्या परेशानी हो रही है. हमारी समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाए.
आपको बता दे की सचिन पायलट दो दिन का टोंक दौरा बीच में छोड़कर कल सुबह दिल्ली पहुंचे थे. वे दिल्ली एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ सीतापुर रवाना हुए थे. पहले सचिन पायलट राहुल गांधी के साथ लखीमपुर जाने वाले 5 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में थे. धारा 144 का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने केवल पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को साथ ले जाने की रणनीति बनाई. ऐन वक्त पर हुए इस बदलाव के कारण सचिन पायलट ने सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जाने का फैसला किया.
लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे व @AcharyaPramodk जी को उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में रोक दिया गया है।
लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है।सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 6, 2021
वहीं इससे पहले जनपद अमरोहा में पहुंचे सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-9 पर फूलमाला से स्वागत किया. जिसके बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल के बाद आज प्रियंका राहुल गांधी को जाने की परमिशन मिली है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों का जो लोग आंसू पोंछना चाहते हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है. 3 दिन तक प्रियंका को अवैध तरीके से पुलिस ने हिरासत में रखा जिसका हम सब विरोध करते हैं.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर