सड़क किनारे खड़े बारातियों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत…चार गंभीर घायल

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा टोंक सीमा की सरहद में हनुमान नगर थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रोड पर खडे़ बारातियों को कुचल दिया. हादसे में 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है की ट्रेलर का ड्राइवर नशे में धुत था इसलिए बड़ा हादसा हुआ है.मौके पर मौजूद भीड़ ने ट्रेलर चालक की जमकर धुनाई की.चारों मृतकों के शव देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.सूचना मिलते ही जहाजपुर उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.सूचना पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे में ट्रेलर चालक राजू सहित मनोहरगढ़ गांव के 3 अन्य विनोद मीणा, राहुल मीणा और प्रकाश मीणा घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रेलर चालक ने शराब पी रखी थी. इस हादसे से कुराडियां ग्राम में मातम पसर गया.
हनुमानगर थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि सभी 4 शवों को ट्रेलर के नीचे से बाहर निकालकर जहाजपुर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया जो शराब के नशे में था मगर उसका एक साथी फरार हो गया.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग