सलमान खान की फिल्म पर कोरोना का साया, नहीं रिलीज होगी Radhe: Your Most Wanted Bhai

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बीते कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रही है. देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज भी किए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र राज्य में तो कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो चुका है. आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के एक के बाद एक कई सितारें को कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरे आ रही हैं.
महाराष्ट्र सरकार कर सकती है प्रतिबंधों का ऐलान:
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र सरकार ने थिएटरों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी. जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी रुकी हुई फिल्मों को जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए डेट्स भी बुक कर ली थी. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले की वजह से महाराष्ट्र सरकार नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकती हैं.
फिल्म की रिलीज डेट टल सकती हैं:
वहीं दोबारा प्रतिबंध लगाए जाने के कयास नजर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री मायूस हो गई है. कई लोग इस उम्मीद में थे, कि सलमान खान की ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर कम आई के रिकॉर्ड तोड़ देंगी. लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए अब इस फिल्म की रिलीज डेट टलती हुई नजर आ रही है.
फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का साया:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स मौजूदा स्थिति के कारण अपनी फिल्मों को रिलीज नहीं करना चाहते हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के चलते महाराष्ट्र ही नहीं सभी राज्यों में कुछ प्रतिबंध फिर से लगाए जा सकते हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह कठिन समय है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...