सांसद नीरज डांगी ने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात, राजस्थान सरकार के तीन साल के कामकाज की भी दी जानकारी

जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने केन्द्रीय संसदीय दल के कार्यकारी समिति के सदस्य बनाये जाने के बाद बुधवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर आभार जताया एवं जनहित से जुडे मुद्दों को प्रमुखता से सरकार तक पहुंचाकर आमजनता को राहत दिलाने का भरोसा दिलाया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद नीरज डांगी से प्रदेश की जनता के हित में संसद में उठाये गये बिन्दुओं पर फीडबैक लिया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांसद नीरज डांगी द्वारा संसद सत्र के दौरान ज्वलन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने को लेकर प्रशंसा करते हुए मनोनयन पर बधाई दी.
सांसद नीरज डांगी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान में सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के हित में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस का संगठन व कार्यकर्ता कार्यरत है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...