साइकिल रैली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल यात्रा का झोटवाड़ा पहुंचने पर किया स्वागत

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की साईकिल यात्रा शुक्रवार को राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा की दरबार पब्लिक स्कूल पहुंची जहां यात्रा में पहुंचे जवानों का झोटवाड़ा थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर गोपी चंद, बीजेपी पार्षद दुर्गेश नंदनी, कांग्रेस महासचिव सीताराम दरबार स्कूल प्रिंसिपल मुजाहिद खान की अगुवाई में जवानों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडर अजय शर्मा ने बताया कि यह साईकिल रैली डोगरा ले से शुरू हुई थी जो हिमाचल होते हुए दिल्ली पहुंची थी.अब तक हम दो हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके है.आगे हम गाडोता का सफर करने जा रहे है.जहां एसडीआरएफ का हेडक्वार्टर है. उसके बाद किशनगढ़ और राजस्थान के कुछ जिलों से होते हुए हम दिल्ली जाएगे उसके बाद गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर यह साईकिल रैली संपन्न होगी.
यह साइकिल रैली 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल होगी.इस साइकिल यात्रा के दवारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है. इसके साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है.साथ ही भारत सरकार दवारा जो भी कार्येक्रम चलाये जा रहे है उस से संबधित जानकारी दी जा रही है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...