साइकिल सवार पर गिरा 100 साल पुराना बरगद का पेड़, व्यक्ति की मौके पर ही मौत

जयपुर. राजधानी जयपुर के बापू बाजार में न्यू गेट के पास तेज बारिश के कारण 100 बरस से भी पुराना एक बरगद का पेड़ अचानक गिर पड़ा. पेड़ के नीचे दबने से 60 वर्षीय साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन से बरगद के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकालकर एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) पहुंचाया. इस घटना में दो चौपहिया वाहन भी दब गए.
कई टन वजनी ये पेड़ जब गिरा तो उस वक्त यहां मौजूद सिग्नल पर ग्रीन लाइट हुई ही थी. इससे वहां काफी लोग खड़े थे. पेड़ की जद में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. एक कार में मौजूद ड्राइवर ने वक्त रहते भाग कर जान बचाई, लेकिन बदकिस्मती से साइकिल सवार बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को पेड़ के नीचे से निकाला जा सका.फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से बचाव रेस्क्यू कार्य देर रात तक जारी रहा.
जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर में जोरदार बारिश हो रही थी. जगह-जगह पानी भरने से सिटी में कई जगह जाम की स्थिति थी. इसी दौरान न्यू गेट के पास लगा पुराना बरगद का पेड़ अचानक गिर पड़ा. इससे एक बुजुर्ग और कई वाहन इसकी चपेट में आ गये. हादसे के कारण वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर प्रशासन ने आनन फानन में SDRF और पुलिस की टीम मौके पर भेजी. पेड़ को हटाने के लिये 3 क्रेन लगाई गई. कटर की सहायता से करीब 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ के नीचे दबे बुजुर्ग के शव को निकालकर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में मुर्दाघर में पहुंचाया. हादसे में मारे गए बुजुर्ग की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से निवासी हरनाथपुरा जयपुर का रहने वाला हुई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस रही मुस्तैद:
बापू बाजार में बरगद के पेड़ गिरने के दौरान पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पहुंचे. बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों की भीड को हटाने के लिए पुलिस के जवान मशक्कत करते दिखाई दिए. तेज बारिश के दौरान पुलिस बारिश में भीगते हुए बरामदों से लोगों को हटाने का प्रयास किया ताकि कहीं बरगद की जड़ के कारण बरामदे नहीं गिर जाए. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को हटाते नजर आए.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...