सायरा बानो की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में दिक्कत के बाद हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती

मुंबई. दिवगंत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेत्री का ब्लड प्रेशर और शुगर का स्तर बढ़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेत्री को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. 77 साल की सायरा बानो फिलहाल आईसीयू में हैं.
जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद सायरा बानो (Saira Bano) की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अभी एक्ट्रेस की तबीयत स्टेबल बताई जा रही है, लेकिन उनका बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा. ऑक्सीजन लेवल लो ही रहता है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. डाक्टर्स सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद ये पता लगाया जा सकेगा कि किस वजह से उन्हें परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि बीती 7 जुलाई को दिलीप कुमार का निधन हुआ था. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ही 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली थी. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं.
बता दें, साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान सायरा हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में शुमार चुकी थीं. सायरा इस दौरान तीसरी सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल थीं. साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर था.
सायरा की मां नसीम बानो भी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं. सायरा का जन्म साल 1941 में हुआ और आठ साल बाद 1947 में भारत-पाक बंटवारे के दौरान सायरा के पिता पाकिस्तान चले गए और मां उन्हें लेकर हिन्दुस्तान में रहीं. इसके बाद नसीम बेटी सायरा को लेकर लंदन चली गईं और वहीं उनकी पढ़ाई कराई.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...