सावधान! ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग का नया खेल, अनजान नंबर से वीडियो कॉल पड़ेगा भारी…ऐसे बचें

जयपुर. अगर आपके पास किसी भी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आए, तो उस वक्त सतर्कता बरतें. नहीं तो आप भी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं. साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेलिंग करने का नया तरीका इजाद कर लिया है. अज्ञात वीडियो कॉल अटेंड करने पर आप भी सायबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
शर्म के मारे कई लोग सामने नहीं आते:
सायबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्रकार के मामले अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. हालांकि शर्म के मारे कई लोग सामने नहीं आते हैं. सायबर एक्सपर्ट्स मुकेश चौधरी बताते हैं कि कई बार एक्साईटेड होकर पीड़ित भी न्यूड हो जाते हैं. इस प्रकार के वाकये अक्सर ऐसे लोगों के साथ होते हैं जो तकनीक को ज्यादा समझते परखते नहीं हैं.
हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादा पढ़े-लिखे लोग भी इस प्रकार के खेल में उलझ जाते हैं. हाल ही में एक डॉक्टर भी इस प्रकार के ब्लैकमेलिंग केस में फंस गया था. बाद में सायबर अपराधियों ने डॉक्टर की पत्नी को ही वीडियो भेज दिया और पैसे की डिमांड की.
स्क्रीनशॉट लेकर करते है ब्लैकमेलिंग:
यह ठग आपके नंबर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से निकाल लेते हैं. फिर आपके नंबर पर कॉल करते हैं. कॉल करने वाले पूरी तरह से नग्न अर्धनग्न होते है. फिर जैसे ही कोई व्यक्ति फोन उठाता है और अपना चेहरा दिखाता है, तो वह तुरंत स्क्रीनशॉट ले लेते है. फिर उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है.
ठग से बचने के उपाय:
अगर कोई अननोन नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है, तो अपने कैमरे के ऊपर अपनी उंगली रख ले या तो उठाने से पहले कैमरे का फेस चेंज कर दें. मतलब सामने से न उठाते हुए बैक से ही मोबाइल को उठाएं. पहले बात कर लें. नाम पूछ लें. उसके बाद ही बात करें.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...