सियासी हलचल: सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे पायलट, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस कुछ बड़े बदलावों पर विचार कर रही है. इसे लेकर जल्द ही पार्टी आलाकमान की ओर से एलान होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया है.
कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मिलने के लिए सचिन पायलट 10 जनपथ पहुंच गए हैं. राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है. एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है. इस बैठक में राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के साथ कैबिनेट में बदलावों को लेकर बात हो सकती है.
आपको बता दे की पायलट लंबे अरसे बाद सोनिया गांधी के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे. गहलोत के बाद सचिन पायलट का सोनिया गांधी से मिलने को राजस्थान के आगे के सियासी घटनाक्रम के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है. इसे सचिन पायलट को संगठन में नई जिम्मेदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ऐसे में माना जा रहा है की जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर भी निर्णय लिया जाएगा. इसी साल 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इन तीन वर्षों में पार्टी की खींचतान के कारण कोई फेरबदल नहीं हो पाया है. इससे विधायकों का एक गुट नाराज भी रहा है. ऐसे में कांग्रेस इस अंतर्कलह को खत्म करने के लिए पायलट समर्थित विधायकों को कैबिनेट में जगह देना चाहेगी.
इन मुद्दों पर हो सकती है बात:
पायलट शुक्रवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की अब आगे क्या भूमिका हो ? उसे लेकर भी सोनिया गांधी से उनकी चर्चा हो सकती है. पायलट को राजस्थान में ही किसी भूमिका में रखा जाएगा या फिर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से कोई जिम्मेदारी उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस में दी जाएगी. इसे लेकर भी सचिन पायलट की मुलाकात सोनिया गांधी से हो सकती है.
इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट कैंप के किन नेताओं को शामिल किया जाए?. इस पर भी पायलट अपनी बात रख सकते हैं. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अब विश्वेंद्र सिंह को मंत्री बनाने के पक्ष में नहीं है. ऐसे में वह सोनिया गांधी के सामने यह बात रख सकते हैं कि उनके कैंप से जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में लिया जाए उनके नाम सचिन पायलट के देने पर ही तय हों ना कि केवल कैंप के आधार पर तय हों.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...