सोना स्थिर और चांदी कीमतों में तेजी, जानें जयपुर सर्राफा का रेट

जयपुर. अनलॉक के बाद से बाजारों में वापस से रौनक लौटने के साथ ही सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही तीसरी लहर की आशंका के बीच सोने के दाम अपने उच्चतम शिखर पर बने हुए हैं. सोने की कीमत लगातार 48 से 50 हजार के आस पास बनी हुई है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं रहा. सोना 24 का रेट 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती (Gold Rate Today) 47100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. सोना 18 करैट 38,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी मे आज उछाल देखने को मिला. चांदी कीमतों में 600 रुपए प्रति किलो का सुधार रहा.
सर्राफा कारोबारियों की मानें तो अनलॉक के बाद आज पहला दिन है. जब सोने के दाम में स्थिरता देखने को मिली है. हालांकि जयपुर सराफा बाजार में दूसरी कीमती धातु में शुमार चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. चांदी की कीमत में 600 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया है. जिसके बाद आज चांदी की कीमत बढ़कर 70150 रुपये प्रति किलो हो गई है. बीते दिन राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 49 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. बीते दिन चांदी की कीमत 69 हजार 550 रुपये प्रति किलो थी.
सोना कीमतों में घरेलू बाजार में खरीदारी कमजोर रहने से कीमतों पर असर रहा. वहीं, शेयर बाजार में निवेशकों का रुख अधिक रहने से कीमती धातुओं में निवेश की रफ्तार धीमी है. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना कीमतों में मंदा दिखा. विश्व के सभी प्रमुख बाजारों में कीमती धातुएं गिरावट पर रही.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...