स्कूलों में फिर शुरू हो सकती है ऑनलाइन क्लास, कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है. पिछले दिनों में एक ही स्कूल में स्टूडेंट्स में संक्रमण मिलने के बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक ली.इसमें स्कूलों के मौजूदा हालातों की रिपोर्ट तैयार की गई.जिसे कैबिनेट की मीटिंग में रखा जाएगा. इस मीटिंग में स्कूलों में छात्रों की संख्या कम करने और अल्टरनेट डे बुलाने का फैसला हो सकता है. साथ ही ऑनलाइन क्लासेस फिर से शुरू की जा सकती हैं.
दरअसल, मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बीडी कल्ला को दी गई है. यह जिम्मेदारी संभालने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें मुख्य रूप से स्कूलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर काबू पाने को लेकर चर्चा की गई.
शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि आज की बैठक में प्रदेशभर के हालात का फीडबैक लिया गया है. अब इस जानकारी के आधार पर गृह विभाग और चिकित्सा विभाग के साथ चर्चा की जाएगी. इसके आधार पर शिक्षा विभाग अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेगा. यह रिपोर्ट आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी. आगे जो भी निर्णय होगा वो बताया जाएगा. कल्ला ने कहा कि कभी कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है कि स्कूल ऑफलाइन चलाए जाएंगे या ऑनलाइन क्लासेज लगेंगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही का खामियाजा छोटे बच्चों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले टीकाकरण छोटे बच्चों से शुरू करना था, लेकिन केंद्र ने इसके उलट वृद्ध लोगों को टीका लगाना शुरू किया. 1 साल हो गया लेकिन अब तक छोटे बच्चों के टीके का प्रबंधन नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से आज छोटे बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
आपको बता दें कि जयपुर की जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में मंगलवार को एक साथ 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले भी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अभिभावक लगातार ऑनलाइन क्लासेज फिर से शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि 15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के कारण स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी गई हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...