स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दो दिन पहले ही हुआ था तबादला

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ लूणकरनसर कस्बे के पास नाथवाना गांव में ट्रेन के आगे कूदकर स्टेशन मास्टर ने जान दे दी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि नाथवाना रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर स्टेशन मास्टर विनोद कुमार (31) ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने क्षत विक्षत शव को पटरियों से हटाने के बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.
घटना की जानकारी देने के लिए आसपास के लोगों ने नाथवाना स्टेशन मास्टर विनाेद कुमार को फोन लगाना शुरू कर दिया. कई बार प्रयास के बाद भी फोन नहीं लगा. फिर लोगों ने शव के पास पड़े मोबाइल का सिम निकाल दूसरे फोन में लगाया कि किसी परिचित का कॉल की जा सके. इस पर नंबर देखकर लोगों के होश उड़ गए. वह नंबर विनोद कुमार का ही था.
जानकारी के मुताबिक मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. परिजनों के शनिवार सुबह यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक स्टेशन मास्टर मूल रूप से सीकर जिले का निवासी था और 2018 से रेलवे में कार्यरत था. उसकी कुछ समय पूर्व शादी हुई थी.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...