स्ट्रीट लाइट्स से मिली लोगों को अंधेरे से निजात, कॉलोनियां में अनचाहे अपराध पर लगेगी लगाम

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्ट्रीट लाइट (Street lights) एक आम समस्या है.यह निगम के लिए बड़ी चुनौती भी है. नगर निगम में हर दिन दर्ज होने वाली शिकायतों में करीब 30% शिकायतें स्ट्रीट लाइट से जुड़ी होती है. यही नहीं मांग पत्रों के माध्यम से भी लोग अपने क्षेत्र में रोड लाइट लगाने की मांग करते आए हैं. क्षेत्र वासियों को कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से हो रही समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नगर निगम वार्ड 29 के पार्षद लियाकत खान चुगनी ने झोटवाड़ा क्षेत्र की रूपवर्षा कॉलोनी,जैन कॉलोनी, उदय नगर, चमन बाड़ी, नारायणपुरी इन कालोनियों में अंधेरे से निजात दिलाने के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाई.
पार्षद लियाकत खान चुगनी का कहना है की वार्ड 29 में जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं. या फिर लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी हैं. उन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. निगम दवारा भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस दौरान वार्ड 29 के युवा इरशाद गोरियाण, महबूब कुरैशी ने कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगवाने पर पार्षद का आभार व्यक्त किया.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर