स्पर्म डोनेशन से बनीं मां, हिम्मत से भरी है संयुक्ता की कहानी…पिता का भी निभा रहीं फर्ज

भोपाल. मध्य प्रदेश की एक महिला ने अपने रीति-रिवाजों को तोड़कर बिना पार्टनर के सिंगल मॉम बनी हैं. देश में ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, जो स्पर्म (Sperm Donation) खरीदकर मां बन रही हैं. ऐसी ही भोपाल की आल इंडिया रेडियो (Bhopal All India Radio) में काम करने वाली संयुक्ता बनर्जी हैं, जिन्होंने अकेली ही मां बनने की हिम्मत जुटाई है. इस निर्णय में उनके परिवार और दोस्तों ने मानसिक सहयोग किया. उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है.
तलाक के बाद नए सिरे से शुरू की जिंदगी:
संयुक्ता बनर्जी मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. 37 साल की संयुक्ता ऑल इंडिया रेडियो में न्यूज ब्रॉडकास्ट के रूप में कार्यरत हैं. उनकी साल 2008 में शादी हो चुकी है. पति के बाद संयुक्ता के पति को बच्चा नहीं चाहिए था और सयुंक्ता मातृत्व का सुख लेना चाहती थीं. दोनों की शादी सफल न हो सकी और साल 2014 में उन्होनें अलग रहने का फैसला किया. जिसके बाद 2017 में संयुक्ता का तलाक हो गया
रिवाजों को तोड़ बनीं सिंगल मॉम:
बिना पार्टनर के मां बनने के लिए संयुक्ता ने अपने पारिवारिक डॉक्टर से सलाह ली तो उन्हें सरोगेसी, आईवीएफ, आईसीआई और आईयूआई जैसी तकनीक के बारे में जानकारी मिली. आईसीआई तकनीक से स्पर्म डोनेशन के जरिये संयुक्ता फरवरी में गर्भवती हुईं और अगस्त में उनका सपना तब साकार हुआ, जब उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया
स्पर्म डोनेशन के जरीए दिया बच्चे को जन्म:
संयुक्ता ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी खुशी जाहिर की और अपने बच्चे के साथ पहली फोटो शेयर की. उन्होंने मां बनने के लिए अपने संघर्षों के बारे में बताया. संयुक्ता के मुताबिक, मैंने आईसीआई तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया. इसमें केवल स्पर्म डोनेशन लेना होता है, वह भी बिना किसी के संपर्क में आए. इसमें डोनर की पहचान गोपनीय रहती है. फरवरी में मुझे पता चला कि मैंने कर लिया है. डॉक्टर की देखरेख में 24 अगस्त को मैंने बेटे को जन्म दिया. मेरा सपना भी पूरा हो गया. पहले मैंने सरोगेसी (surrogacy) से बच्चा करने के बारे में सोचा था. यह तकनीक बहुत महंगी है. उसमें काफी रुपया खर्च होने के बाद भी सक्सेस रेट बहुत कम है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...