स्वर कोकिला के निधन पर CM समेत तमाम दिग्गजों ने जताया शोक, तिरंगे में लपेटकर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की मौत पर शोक जताया है. लता के निधन पर गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका निधन संगीत की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. भगवान उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को शक्ति दें. उसकी आत्मा को शांति दें.
अपने दूसरे ट्वीट में गहलोत ने लिखा कि महान गायक भारत रत्न #लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। वह भारत की सुरीली आवाज थीं, जिन्होंने अपने 7 दशकों से अधिक लंबे समृद्ध योगदान में भारतीय संगीत को समृद्ध करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
Deeply saddened to know about the passing away of legendary singer Bharat Ratna #LataMangeshkar ji. She was the melodious voice of India, who dedicated her life to enriching Indian music in her more than 7 decades long rich contribution. pic.twitter.com/oIXyl55Xl5
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 6, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल सहित राजस्थान से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों ने लता मंगेशकर के निधन पर अपनी शोक संवेदना जाहिर की है.
Lata ji’s mesmerising voice was the backbone of Indian Cinema and with her passing India has lost a cultural icon.
I grew up on her music and join legions of fans in mourning her death.
My deepest condolences to the family.
Om shanti!#LataMangeshkar— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 6, 2022
भारतीय पार्श्वगायन की साम्राज्ञी,स्वर कोकिला ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक प्रखर देशभक्त थी, जिन्होंने अपनी संगीत साधना के माध्यम से हर हिंदुस्तानी के दिल में जगह बनाई थी.लता दीदी ने 7 दशकों तक करीब 30 हजार गानों के माध्यम से अपनी सुरीली आवाज का जादू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेरा है. करोड़ों देशवासियों की तरह मैं भी उनके गानों की प्रशंसक रही हूं. मेरी ईश्वर से कामना है कि दिवंगत की आत्मा को शान्ति व उनके चाहने वालों को सम्बल प्रदान करें.
भारत रत्न से विभूषित, स्वर कोकिला, संगीत एवं गायन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली स्वर साम्राज्यी लता जी के निधन पर निःशब्द हूं। ईश्वर से उनके मोक्ष की कामना करता हूं। लता जी का निधन पूरे देश के लिए क्षति है।#LataMangeshkar pic.twitter.com/adJOGH176f
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 6, 2022
आपको बता दें कि 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 साल की लता ताई का तभी से ICU में इलाज चल रहा था. आपको बता दें स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर हो गई थी. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...