हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ों की खूबसूरती दिखाने वाली, जानिए कौन थीं किन्नौर हादसे में जान गंवाने वालीं ये लड़की!

जयपुर. वह प्रकृति को अपनी जिंदगी मानती थीं. घूमना-फिरना उनकी आदत में शुमार था. दोस्तों के साथ तो मस्ती हर बार होती थी, लेकिन पहली बार हिमालय से अकेले रूबरू होने का प्लान बनाया.और यह उनका आखिरी कदम बन गया.
हम बात कर रहे हैं जयपुर की रहने वाली डॉ. दीपा शर्मा की, जो प्रकृति को अपनी जिंदगी बताती थीं, लेकिन उसी प्रकृति ने उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहने के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें जयपुर की डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल थीं, दीपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और शाहीन बाग से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक का सफर तय किया था. इसके अलावा डॉक्टर दीपा एक सोलो ट्रैवलर भी थीं और सोशल वर्कर के रूप में भी काम किया करती थीं.
Standing at the last point of India where civilians are allowed. Beyond this point around 80 kms ahead we have border with Tibet whom china has occupied illegally. pic.twitter.com/lQX6Ma41mG
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 25, 2021
इस हादसे से पहले डॉ. दीपा ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए थे और ट्विटर पर तकरीबन 22,000 से अधिक फॉलोअर्स दीपा के थे. इसके अलावा शाहीन बाग में जब आंदोलन हुआ तब डॉक्टर दीपा शर्मा सुर्खियों में आई थीं. डॉक्टर दीपा शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन के बीच पहुंच गई थीं, जिसके बाद दीपा ने बताया था कि शाहीन बाग आंदोलन के दौरान उनके साथ बदतमीजी भी की गई.
आज की सुबह कुछ यूं गुजरी। 😍
देव भूमि #HimachalPradesh@incredibleindia @hp_tourism @ParveenKaswan @jairamthakurbjp @anandmahindra pic.twitter.com/W3vYG7jgbj— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 24, 2021
बता दें, डॉक्टर दीपा, कौन बनेगा करोड़पति शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. जहां, तकरीबन 6 लाख रुपए की राशि भी इनाम में जीती थीं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कई तस्वीरें भी डॉक्टर दीपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग