1 अगस्त से बदल जाएंगे बैंक और LPG से जुड़े ये नियम, आम आदमी पर होगा सीधा असर

जयपुर. आगामी माह की पहली तारीख यानी 1 अगस्त से बैंक एटीएम से अगर आप तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो उसके लिए आपको शुल्क देना होगा. ट्रांजैक्शन फेल होने पर भी बैंक चार्ज वसूलेगा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से 25 पन्नों की चेक बुक तो फ्री मिलेगी लेकिन इसके बाद प्रति 10 पेज 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
दरअसल, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक 1 अगस्त से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. 1 अगस्त से बैंक के एटीएम से कैश निकालना महंगा होने वाला है. साथ ही चेकबुक के नियमों में भी बदलाव होने वाला है. ICICI की ओर से अपने ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस दी जाती है. 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होगा.
रेगुलर सेविंग अकाउंट के लिए ICICI Bank हर महीने 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री देता है. फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे. 25 पेज की चेकबुक फ्री होगी. इसके बाद में आपको 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा.
अब 1 अगस्त से बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा. NACH ( बल्क पेमेंट सिस्टम) लागू होने से अब किसी भी डिविडेंड, सैलरी, पेंशन और ईएमआई, बिल पेमेंट के लिए वीकेंड के दिन निराश नहीं होना पड़ेगा. इस सिस्टम से बैंक 7 दिन 24 घंटे सैलरी ट्रांसफर की सुविधा देंगे.
1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आ जाएगा. हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें तय की जाती हैं.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...