10 दिन की साधना के बाद दिल्ली गए केजरीवाल, कहा-ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं

जयपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में चल रही विपश्यना बुधवार को पूरी हो गई. वे 10 दिन साधना करने के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. केजरीवाल विपश्यना केंद्र से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. उन्हें विदा करने के लिए केंद्र के कई साधक बाहर तक आए. इस दौरान उन्होंने केंद्र में की कई साधना की रसीद भी कटाई.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल राजनीतिक व्यस्तता और कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में विपश्यना साधना के लिए कहीं नहीं गए थे. लेकिन उससे पहले अरविंद केजरीवाल पिछले एक दशक से भी अधिक समय से विपश्यना के लिए जाते रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल काफी समय से विपश्यना कर रहे हैं. जब वे राजनीति में भी नहीं थे, वर्ष 2005 से भी पहले जब वे सूचना के अधिकार कानून पर काम रहे थे. तभी से वे और उनके साथी मनीष सिसोदिया ध्यान योग के लिए अलग-अलग जगहों पर विपश्यना शिविरों में जाते रहे हैं. केजरीवाल खुद को नई ऊर्जा से भरने के लिए हर साल विपश्यना जाते थे.
Returning rejuvenated after attending a 10 day vipassna course.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 8, 2021
इससे पहले वे महाराष्ट्र के नासिक, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गए थे. इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सा में भी अरविंद की गहरी रुचि है. इसके लिए वे बेंगलुरु के नेचुरोपैथी सेंटर जाते रहे हैं.क्या है विपश्यनाविपश्यना साधना मन का व्यायाम है. जैसे शारीरिक व्यायाम से शरीर को स्वस्थ बनाया जाता है.
यह है विपश्यना साधना:
विपश्यना वह ध्यान योग शिविर है जहां के नियम बहुत कड़े होते हैं. यहां साधक रोजमर्रा के जीवन, अपने परिवार और बाहरी दुनिया की हर ख़बर से दूर हो जाता है. इन शिविरों में किसी को आपस में बात करने की इजाजत नहीं होती है.
शिविर में जाने वाले बताते हैं कि दो दिन बाद आपको यह भी पता नहीं चल पाता है कि आज दिन कौन सा है. किसी तरह के सूचना संपर्क जैसे मोबाइल, अखबार, टीवी आदि का इस्तेमाल यहां नहीं किया जाता है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...