सेना में भर्ती होने के लिए रात के अंधेरे में दौड़ रहा था युवक, लिफ्ट लेने से किया इनकार, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल का युवक कंधे पर बैग लिये हुए तेजी से रात के अंधेरे में सड़क से होता हुआ अपने लक्ष्य की ओर भागा जा रहा है. उसे इस बात कि फिक्र नहीं है कि वह कई किलोमीटर दूरी दौड़कर पूरा करने वाला है और वो भी रात के अंधेरे में दिल्ली से लगे नोएडा इलाके में.
उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने 19 साल के इस युवक को कार से घर छोड़ने का ऑफर भी दिया. लेकिन युवक ने उनसे लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने युवक के हौसले की जमकर तारीफ की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़के ने अपने कंधे पर बैग टांगा हुआ है और सड़क पर तेजी से दौड़ रहा है. रात के 12 बजे युवक को इस तरह दौड़ते देख विनोद कापड़ी ने उसे लिफ्ट देने का ऑफर दिया. लेकिन युवक ने मुस्कुराते हुए इनकार कर दिया. और कहा कि वह दौड़ते हुए ही अपने घर तक जाएगा.
This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिएबार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
फिर जब कापड़ी ने पूछा कि तुम काम क्या करते हो? तो युवक ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 के McDonalds में काम करता है. जब उन्होंने रात के समय इस तरह दौड़ने का कारण पूछा तो युवक ने कहा कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है और काम की वजह से उसे प्रैक्टिस करने का टाइम नहीं मिल पाता. जिस वजह से वह ड्यूटी खत्म करके घर इसी तरह जाता है. इससे उसकी दौड़ने की प्रैक्टिस हो जाती है.
सेना में भर्ती होने के लिए ड्यूटी से घर लौटने के दौरान दौड़ लगाकर घर जाने वाले युवक के बारे में हर कोई जानना चाहेगा. वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. उसका नाम प्रदीप मेहरा (19) है. वह नोएडा में एक कंपनी में जॉब करता है. उसके पास सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने के लिए प्रैक्टिस करने का समय नहीं बचता है, इसलिए वह ड्यूटी से घर लौटते समय रात को दौड़ कर घर जाता है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...