निंबाहेड़ा में 5 बदमाशों ने लूटे 45 लाख रुपये, बंदूक की नोक पर वारदात को दिया अंजाम

चितौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा में 5 बदमाशों ने करीब 45 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. यहां उदयपुर स्थित एक्सिस बैंक के अंदर घुस कर बदमाश बंदूक की नोक पर लाखों रुपए लूट कर ले गए. प्रारंभिक तौर पर 45 लाख रुपए लूटने की बात सामने आई है. हालाकि कैश की गिनती के बाद ज्ञात होगा कि कितने रुपए लूटे गए हैं.
लूट के दौरान बदमाशों ने एक बैंककर्मी रोबिन सिंह के सिर में भी वार किया. जिस पर उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाना पड़ा है. चोट गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना को लेकर नाकाबंदी करवा दी गई है. और अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग