8 महीने का तनिष्क दुर्लभ बीमारी से ग्रसित, 16 करोड़ के इंजेक्शन से बचेगी मासूम की जान

नागौर. करोड़ों बच्चों में किसी एक को होने वाली दुर्लभ बीमारी जिनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी से पीड़ित 8 महीने का तनिष्क सिंह इस बीमारी से गुजर रहा है. तनिष्क सिंह को इलाज के लिए एक इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हाल ही में एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्ची नूर फातिमा की समय पर 16 करोड़ के इंजेक्शन इंतजार में मौत हो गई थी.
जे.के. लोन हॉस्पिटल में जारी इलाज:
राजस्थान के नागौर जिले में छोटे से गांव नड़वा के रहने वाले वकील शैतान सिंह की इकलौती संतान तनिष्क जिनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं. परबतसर जैसे छोटे से कस्बे के निवासी व परबतसर में वकील के तौर पर काम करने वाले शैतान सिंह ने बताया कि जब बेटा चार-पांच महीने का था, तभी से उसकी परेशानी शुरू हो गई थी. शुरू में बीमारी पकड़ में नहीं आई, लेकिन बाद में जे.के. लोन हॉस्पिटल जयपुर के स्पेशलिस्ट ने देखा तो बता दिया कि तनिष्क सिंह एसएमए की बीमारी से पीड़ित है.
माता-पिता के लिए आसान नहीं 16 करोड़ रुपये जुटा पाना:
तनिष्क सिंह, 8 महीने का है, लेकिन अब तक वह सहारा देने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो रहा. खाना भी चबाया नहीं जाता अपने बल से बैठ नहीं सकता. यहां तक कि उसकी छाती की मांसपेशियों में इतनी ताकत भी नहीं कि वह अच्छे से पूरी सांस ले सके. ईश्वर ने उसे दिमाग दिया है, आवाज दी है, लेकिन एक जीन नहीं दिया. यह जीन शरीर में खास तरह का प्रोटीन बनाता है, जिससे शरीर की सारी मांसपेशियां चलती हैं. इस जीन के बिना तनिष्क का जीवन अधूरा है। सिर्फ एक इंजेक्शन, इस बच्चे की सारी समस्या का समाधान है, लेकिन इस एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है, जो तनिष्क के माता-पिता के लिए जुटा पाना आसान नहीं है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...