श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में है। मंगलवार को उसने दिल्ली की साकेत कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। जिस पर सुनवाई शनिवार को होगी। वहीं, मुंबई में श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ मीरा भायंदर पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की।पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी बेटी नवंबर 2022 में आफताब के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई थी। उससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए मैंने मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि मैं इस पर कार्रवाई करूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि डीएनए के नमूने (उनके अपने और बरामद की गई हड्डियों का) मिलान हो गया है। देखते हैं आगे क्या होता है।आपको बता दें कि श्रद्धा से आफताब की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों लिवइन में रहने लगे थे। हालांकि, श्रद्धा के पिता सहित परिवार के अन्य लोग इस रिश्ते के विरोध में थे। परिवार वालों ने जब श्रद्धा को आफताब से अलग होने के लिए कहा तो उसने परिवार वालों कि नहीं सुनी और पिता को कहा कि मैं आज से आपके लिए मर गई हूं। जिसके बाद पिता, श्रद्धा के दोस्तों से उसकी जानकारी लेते रहते थे।