Rajasthan Congress Fourth List: कांग्रेस की चौथी सूची आखिरकार लंबे इंतजार के बाद जारी हो गई इस सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं इस कहां जा रहा है की सूची में राहुल गांधी का प्रभाव रहा है जहां सेटिंग 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं तो वहीं कई गहलोत पायलट समर्थकों को भी टिकट नहीं दिया गया वहीं भाजपा से कांग्रेस में आए नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सरकार बचाने में अशोक गहलोत का साथ देने वाले विधायकों के भी टिकट काटे हैं.
इन विधायकों के टिकट कटे
- खिलाड़ीलाल बैरवा
- भरत सिंह कुंदनपुर
- भरोसीलाल जाटव
- हीराराम मेघवाल
- जोहरीलाल मीणा
- बाबूलाल बैरवा
बसपा से आए-
- संदीप यादव
निर्दलीय-
- राजकुमार गौड़
इन पायलट समर्थकों के टिकट कटे
सुभाष मील
खिलाड़ीलाल बैरवा
कुलदीप इंदौरा
अशोक चांडक
सोना देवी बावरी
हेमंत भाटी
दीपेन्द्र शेखावत
विनोद गोठवाल
अमर सिंह जाटव
संजय जाटव
शिवप्रकाश गुर्जर
सुरेश गुर्जर
रतन देवासी
समरजीत सिंह
हरिमोहन शर्मा
इन गैर कांग्रेसियों को टिकट
बीजेपी से आए नेता
- विकास चौधरी
- सुरेन्द्र गोयल
बसपा
- इमरान खान
- दीपचंद खेरिया
- जोगिन्दर अवाना
निर्दलीय
- महादेव खंडेला
- कांति प्रसाद मीणा
कांग्रेस ने पहली सूची में 35, दूसरी में 43, तीसरी में 19 और अब चौथी सूची में 56 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसके बाद अब भी 49 सीटें बची हुई है. जहां उम्मीदवारों की घोषणा होनी है. जहां कांग्रेस ने 7 कांग्रेसी और एक निर्दलीय विधायक का टिकट काटा हैं तो वहीं इस सूची में 32 नए नाम सामने आए हैं. जिनमें 7 महिलाएं भी शामिल है.
धारीवाल, जोशी, राठौर का नाम नहीं
कांग्रेस की चौथी सूची में भी सरकार के दिग्गज मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर का नाम शामिल नहीं है और ना ही इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.