सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज अपनी परपंरागत सीट जोधपुर शहर के सरदारपुरा क्षेत्र से नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीएम गहलोत अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ी बहन से जीत का आशीर्वाद लिया. गहलोत की बड़ी बहन से उनके माथे पर तिलक कर मुंह मीठा करवाया. उसके बाद गहलोत लवाजमे के साथ नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पहुंचे.वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. गहलोत के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत भी रही. अब कुछ देर में उम्मेद स्टेडियम में नामांकन सभा होगी. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस नामांकन रैली में गहलोत अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएंगे. नामांकन भरने के बाद गहलोत ने फिर दोहराया कि अपनी बेहतरीन नीतियों की बदौलत कांग्रेस सरकार को फिर रिपिट करेगी.
गहलोत ने कहा कि खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने से कांग्रेस लगातार मजबूत हुई है. हमारी पार्टी पहले हिमाचल और कर्नाटक चुनाव जीती और वहां कांग्रेस की सरकारें बनी है. सोमवार को खड़गे यहां सभा को संबोधित करेंगे और हम यहां भी जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान, एमपी, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनने जा रही है.