Bride Groom Accident Sikar Rajasthan: इसे भगवान की मर्जी कहें या ड्राइवर की लापरवाही। वजह कुछ भी हो, मगर सात फेरों और विदाई के बाद एक दुल्हन अपने ससुराल में कदम भी नहीं रख पाई। 7 फरवरी को दुल्हन खुशबू की एक्सीडेंट में मौत हो गई जबकि दूल्हा नरेंद्र बाटड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से राजस्थान-हरियाणा के दो परिवारों में शादी की खुशियां मातम बदल गई।जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास गांव बाटड़ानाउ निवासी नरेंद्र बाटड़ की बारात हरियाणा के हिसार गई थी। वहां छह फरवरी को नरेंद्र व खुशबू की शादी हुई थी। विदाई के बाद लक्ष्मणगढ़ लौट रहे थे।रास्ते में दूल्हे के घर से 30 किलोमीटर पहले फतेहपुर शेखावाटी में एनएच 65 पाली-अम्बाला हाइवे पर सालासर रोड मरडाटू चौराहे के पास दूल्हा-दुल्हन की कार डम्पर से टकरा गई, जिसे दुल्हन की मौत पर ही मौत हो गई और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर फतेहपुर शेखावाटी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसा दुल्हन का शव धानुका अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूल्हे को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर सीकर रैफर किया गया।