Kisan Andolan 2.0 live updates: अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली-चलो’ मार्च निकाल रहे पंजाब के किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है। किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार आज फिर आंदोलनकारी संगठनों से बातचीत भी करेगी। सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों से उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं, किसान संगठनों का कहना है कि वो सकारात्मक रवैये के साथ सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन अपनी मांगों के पूरा होने तक वापस नहीं लौटेंगे। पढ़िए, इस पूरे मामले से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स।
राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे किसान
किसान संगठनों के ऐलान के बाद पंजाब में आंदोलनकारी किसान रेल पटरियों पर पहुंच चुके हैं। राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे किसान।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज हमारी सरकार के साथ बैठक है। हम अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। बैठक के बाद आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा।
16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान
Kisan Andolan: ‘दिल्ली-चलो’ मार्च के बीच भारतीय किसान यूनियन (कादियान) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) पंजाब के हरमीत सिंह कादियान ने 16 फरवरी को बुलाई है देशव्यापी हड़ताल’