प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को राजस्थान के करौली पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं, पानी की दिक्कतों को भली भांति समझता हूं। हम हाथ जोड़कर बैठे नहीं रहते। मोदी बोले, कांग्रेस ने पानी में पैसा कमाने का काम किया। बीजेपी ने उसे जवाबदेही मानकर पूरा किया। मोदी ने कहा कि आने वाले सम में यहां घर-घर पानी पहुंचेगा, यह मोदी की गारंटी है। बता दें बीजेपी ने यहां इंदू देवी जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेन ने भजनलाल जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
करौली-धौलपुर को बताया भक्ति और शक्ती की धरती
करौली की सभा में पीएम मोदी ने का कहा कि करौली-धौलपुर की यह धरती भक्ति और शक्ति की धरती है। यह उस बृज का क्षेत्र है, जहां की रज भी सर पर धारण करते हैं। यहां आपका यह आर्शीवाद देश के लिए बड़ा संदेश है। चार जून को क्या परिणाम होगा, वह आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। करौली बता रहा है, चार जून 400 पार। पूरा राजस्थान कह रहा है…फिर एक बार मोदी सरकार। 2024 का लोकसभा चुनाव, कौन सांसद बनेगा या कौन नहीं बन सकता है, इसके लिए नहीं है। यह चुनाव विकसित भारत को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। समस्याओं के आगे कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए। कांग्रेस दशकों को तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का काम किया है।
भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा- PM
जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, दूसरे लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। उन्होंने आगे कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, इसलिए इंडी अलायंस के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी सुन लें मोदी को कितनी भी धमकी दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।
‘मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ’
आगे उन्होंने कहा, ‘मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करता है, क्योंकि मोदी के लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ऐसे लक्ष्य जो देश से जुड़े हैं, आपसे जुड़े हैं, आपके बच्चों से और देश के युवाओं से जुड़े हैं।’
खड़ी कर दी थी पेपर लीक माफिया इंडस्ट्री
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो युवकों की नौकरी में भी मौके तलाशती है। कांग्रेस सरकार के दौरान यहां पेपर लीक माफिया इंडस्ट्री खड़ी कर दी। बीजेपी की सरकार आने के बाद ऐसे माफिया जेल जाएंगे, इसकी गारंटी दी थी।
ERCP को लेकर ये कहा
उन्होंने कहा ‘आज गरीब का बेटा प्रधान सेवक है तो गरीब को परेशानी से मुक्ति मिली है और मेरा हर पल देश के नाम हैं।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान में ERCP योजना को सौ दिन कार्यकाल में पास करवा दिया गया, इसका लाभ भी प्रदेश के कई जिलों में होगा। उन्होंने कहा कि पानी के मुद्दे पर 30-40 सालों से राज्यों के बीच लड़ाई चल रही है जिससे पानी की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता, लेकिन राजस्थान की ERCP का काम हरियाणा में भी भाजपा सरकार और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार होने से संभव हो सका है।
कांग्रेस ने राम मंदिर पर क्या-क्या नहीं कहा
कांग्रेस द्वारा राममंदिर का विरोध करने के लेकर मोदी ने कहा, ‘जिस राजस्थान ने, धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं, इन लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया। इंडी गठबंधन में इनकी साथी पार्टी सनातन को नष्ट करने की बात करती है और ये कांग्रेस वाले उनका मौन समर्थन करते हैं। ‘
राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं हैं। कांग्रेस के लोग सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे सबसे पहले कांग्रेस खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुलेआम देश की एकता के सामने सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं और जब मैं राजस्थान में कश्मीर की बात करता हूं तो वह कहते हैं अनुच्छेद 370 का राजस्थान से क्या वास्ता है।
कच्चातिवू का उठाया मुद्दा
पीएम ने जनसभा के दौरान श्रीलंका को दिए गए कच्चातिवू टापू का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य को कांग्रेस के बड़े नेता जायज ठहराते हैं, वे कहते हैं कि क्या वहां कोई रहता है? पीएम मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि वहां कोई रहता नहीं है, तो क्या उसे दे देंगे, ये इनकी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि इनके लिए देश का खाली हिस्सा केवल जमीन का टुकड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी राजस्थान की सीमावर्ती खाली जमीन को किसी को भी दे सकते हैं।