पिण्डवाड़ा –स्थानीय सिरोही रोड पर नवनिर्मित सडक निर्माण को लेकर नगरपालिका द्वारा सडक के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही शुरू हुई, जिसको लेकर कई लोगों ने विरोध प्रकट किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका मण्डल द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व वॉलकेम चौराह से लेकर बस स्टेण्ड तक सडक को चौडा करने, सडक के दोनो तरफ फुटपाथ बनाने एवं सौन्दर्यकरण करने का प्रस्ताव लिया गया था, जिसको लेकर गत एक वर्ष पूर्व हरे पेडो की कटाई भी थी, लेकिन समय पर विधुत पोल स्फटींग नहीं होने, चुनाव की आचार संहिता एवं सरकार बदलने के कारण सडक निर्माण कार्य में देरी हुई। जिसको लेकर गत एक सप्ताह से सडक के एक तरफ खुदाई का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन दुकानदारों व लोगों ने द्वारा आम रास्ता में अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित हो रहा था, जिसको लेकर मंगलवार शांम को भोपू प्रचार-प्रसार कर सभी अतिक्रमीयों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी थी, लेकिन अतिक्रमीयों द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसको लेकर बुधवार को दोहपर के बाद एस.आई. अनुरूध राजपुरोहित मय पालिका कार्मिक मौके पर पहुंचे और आम रास्ता से पक्के अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिये। जिसको लेकर पार्षद व दुकानदारों ने सीढियां व पानी के होज तोडने पर विरोध प्रकट किया, लेकिन एस.आई. राजपुरोहित ने निरन्तरण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही जारी रखी। इसी बीच पार्षद लतीफ खां सहित दुकानदार पालिका में जाकर ईओं से वार्ता कर बताया कि आप अतिक्रमण हटाओं, लेकिन कम से कम दुकानों की सीढियां व पानी के होज नहीं तोडे, जिसको लेकर ईओं ने मकान या दुकान से तीन फीट छोडकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। वही नगरपालिका द्वारा निर्मित सडक न केवल चौडी होगी, बल्कि दोनो किनारे फुटपाथ भी बनेंगा और बीच में हरियाली से भरा डिवाडर होंगा। जो नगर के मुख्य द्वार का सौन्दर्यकरण भी होंगा। सडक निर्माण के बाद यातायात बाधा से भी मुक्ति मिलेंगी।
इनका कहना है कि –
मेरा व दुकानदारों की यह मांग थी कि अतिक्रमण दुकान व मकान से तीन फीट छोडकर अतिक्रमण हटाये जाये, ताकि लोगों को वर्तमान में कोई परेशानियां नहीं हो। और जब भी सडक निर्माण के बीच में कोई चिढी या होज बीच में आयेंगा, तो स्वेच्छा से हटा दिया जायेंगा।
-लतीफ खांन पार्षद नगरपालिका पिण्डवाडा
सडक को चौडा करने के लिए अतिक्रमण हटाये जा रहे है, ताकि सडक के दोनो तरफ फुटपाथ एवं डिवाडर का निर्माण हो सके।
-एस.आई. अनुरूध राजपुरोहित नगरपालिका पिण्डवाडा