Lok Sabha Election: नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नागौर के कुचेरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा और कुचेरा के काशानाऊ रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने केस दर्ज करवाया है. बेनीवाल पर 19 अप्रैल को कुचेरा में धारा 144 का उल्लंघन करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. प्रथम चरण के वोटिंग के दौरान नागौर के कुचेरा में हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद खुद हनुमान बेनीवाल कुचेरा पहुंचे और अपने समर्थकों को संबोधित किया था.
यह था पूरा मामला
फर्जी वोटिंग को लेकर कुचेरा में 19 अप्रैल को बीजेपी-आरएलपी समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई. जिसके बाद वोटिंग खत्म हो जाने के बाद बेनीवाल खुद कुचेरा पहुंचे और समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक थाने के बाहर डटे रहे. इस संबंध में रविवार को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने आचार संहिता के दौरान लागू धारा 144 के उल्लंघन को लेकर चुनाव परिवेक्षक रिपुदमन सिंह ढिल्लों को शिकायत दी थी. शिकायत में लिखा गया कि मतदान के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद के बाद रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ कुचेरा की बस स्टैंड पर आम सड़क पर बिना अनुमति सभा की थी.
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर केस दर्ज
शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित के निर्देश पर कुचेरा थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है. कुचेरा के कृष्णा रोड निवासी कैलाश मिर्धा ने भी धारा 144 के उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी. हनुमान बेनीवाल वर्तमान में खींवसर विधानसभा सीट से विधायक है इसलिए मामले की जांच सीआईडी भी करेगी. कुचेरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने आईपीसी की धारा 143,147,188 और धारा 283 के तहत हनुमान बेनीवाल के विरुद्ध गैर कानूनी सभा करने बोल व्यवस्था का प्रयोग करने सार्वजनिक रास्ता रोकने आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.