जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर राजधानी के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया।जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है। एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उधर, लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल में बम की सूचना मिली है। इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बम की सूचना किसने और किस तरीके से दी।
जयपुर के द पैलेस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों की छुट्टी कर दी है। कक्षा 10 में पढ़ने वाले तनिक शर्मा को लेने पहुंची उनकी मां रूपाली शर्मा ने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट की बरसी पर इस तरह से अफवाह फैलाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन की सूचना के बाद वह अपने बच्चों को लेने पहुंची हैं।
बड़ी चौपड़ पर भी फोर्स तैनात
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जयपुर के बड़ी चौपड़ पर पुलिस जाता तैनात कर दिया गया है। यहां द पैलेस स्कूल को भी धमकी मिली है। बता दें कि 2008 में बड़ी चौपड़ पर गणेश मंदिर के पास चूड़ी के बाजार में बम ब्लास्ट हुए थे।
इन स्कूलों को मिली धमकी…
महेश्वरी स्कूल एमपीएस तिलक नगर विद्या आश्रम स्कूल, OTS चौराहा सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर MGPS, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर वॉरेन एकेडमी, महेश नगर संस्कार स्कूल, वैशाली नगर जयपुरिया स्कूल, बजाज नगर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर द पैलेस स्कूल, मानक चौक