AIADMK ने शशिकला पर लगाया हिंसा फैलाने की साजिश का आरोप, तो दिनाकर ने किया पलटवार

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं और पार्टी से निष्कासित नेता शशिकला के कर्नाटक से आठ फरवरी को तमिलनाडु लौटने से ठीक पहले राज्य में सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक ने शनिवार को उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई. पार्टी ने आरोप लगाया है कि शशिकला के समर्थक राज्य में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं. साथ ही, राज्य में शांति कायम रखने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है.
विधिमंत्री सीवी षणमुगम ने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज करा शशिकला एवं दिनाकरन द्वारा कथित हिंसा फैलाने की साजिश को रोकने तथा तमिलनाडु के लोगों एवं संपत्ति की सुरक्षा की मांग की गई है. साथ ही, शांति सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है. मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी ई. मधुसूदन ने आरोप लगाया है कि अन्नाद्रमुक के नाम एवं झंडे का इस्तेमाल कर हिंसा करने की साजिश का खुलासा हुआ है.
वहीं, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम प्रमुख एवं शशिकला के भतीजे दिनाकरन ने साजिश के आरोपों को बेतुका करार दते हुए इसे झूठा एवं अपमानजनक बताया है. इस बीच, पुलिस ने किसी भी तरह की कानून विरुद्ध गतिविधि को लेकर चेतावनी दी है. अन्नाद्रमुक का यह आरोप शशिकला के भ्रष्टाचार के मामले में साज काट कर बेंगलुरु जेल से बाहर आने एवं कोविड-19 की बीमारी से उबरने के बाद तमिलनाडु लौटने से ठीक पहले आया है.
आरके नगर सीट से विधायक दिनाकरन ने पत्रकारों से शुक्रवार को कहा कि शशिकला के लौटने से एआईएडीएमके हड़बड़ी में नजर आ रही है और पार्टी के झंडे को लेकर उनकी शिकायत बेहद हास्यास्पद है. कोई भी किसी भी किसी भी पार्टी का झंडा इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन उसे अपने तरीके से नियंत्रित नहीं कर सकता. झंडे को लेकर एआईएडीएमके की आपत्ति बिल्कुल निरर्थक है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...