रमजान में रोजा तोड़कर आबिद ने किया रक्तदान, बचाई मासूम की जान

झालावाड़. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब हो गई. हॉस्पिटल में बेड की कमी तो कही रक्त की कमी के कारण मरीज परेशान हाल है.
देश में पवित्र महीना रमजान चल रहे है इस बीच राजस्थान के झालावाड़ जिले के आबिद खान ने रमजान के पवित्र महीने में सेवा की अनूठी मिसाल कायम की है. आबिद ने 15 दिन की बच्ची का जीवन बचाने के लिए अपना रोजा तोड़कर रक्तदान किया है.
दरअसल, झालावाड़ के जनाना अस्पताल में भर्ती 15 दिन की बालिका मनीषा को A- ब्लड की जरूरत थी. ऐसे में रक्तदाता समूह के सदस्य आबिद खान को सूचना मिली. जिसपर वो जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उनको भूखा पेट होने से रक्त लेने से मना कर दिया. ऐसे में आबिद खान ने रोजा तोड़कर रक्तदान किया.
आबिद का कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में इस से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता, जब उनका जीवन किसी और के जीवन को बचाने के काम आ रहा है. वो अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं कि उन्हें किसी बच्ची की जिंदगी बचाने का मौका दिया.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग