एजाज खान की निशानदेही पर एनसीबी की छापेमारी, इस एक्टर के घर मारा छापा

मुंबई एनसीबी ने बीती रात अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में एक टीवी एक्टर के घर पे छापेमारी की इस छापेमारी में एनसीबी ने कई प्रकार के ड्रग्स भी बरामद किए हैं. हालांकि छापामारी करने पहुची एनसीबी की भनक लगने से कुछ मिनट पहले ही एक्टर अपने घर से फरार हो गया.
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के बाद ये छापेमारी की गई. एक्टर के साथ उस घर मे एक विदेशी महिला भी रहती थी. वो भी फरार है. NCB दोनो एक्टर और विदेशी महिला की तलाश कर रही है.
एनसीबी को व्हाट्सएप चैट्स से मिली जानकारी:
आपको बता दें कि एनसीबी ने कोर्ट में कहा था कि पिछले दिनों ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए शादाब बटाटा और एजाज खान के बीच संबंध मिले हैं. एनसीबी ने कहा कि हमें व्हाट्सएप चैट्स मिले हैं. जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि ड्रग्स मामले में एजाज खान संलिप्त हैं. एनसीबी ने कोर्ट में ये भी कहा कि वह दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती हैं. वहीं ये भी कहा गया कि एजाज एक प्रभावशाली व्यक्ति है. और वे अपने रसूख का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहे हैं. वहीं एजाज के वकील ने कोर्ट में कहा कि एजाज के घर से कोई ड्रग्स नही मिली है. जो दवाइयां जब्त की गई हैं वे उनकी पत्नी की है. यह दवाई डॉक्टर की सलाह से रात को सोने के लिए लेती है.
एनसीबी को 3 दिन की मिली कस्टडी:
वहीं एनसीबी और एजाज के वकील की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने एजेंसी की मांग को मानते हुए एजाज की 3 दिन की कस्टडी की मंजूरी दे दी. जिसके बाद एजाज खान अब तीन दिन तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे. एनसीबी को उम्मीद हैं कि अब कई और बड़ी हस्तियों ड्रग्स कनेक्शन का पर्दाफाश होगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग