AFG vs NZ: भारत T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, अफगानिस्तान की हार से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना
नई दिल्ली.आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद भी खत्म हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे के बीच 56 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. जीत के साथ ही कीवी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.9 साल बाद ऐसा हुआ है कि टीम इंडिया आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है. इससे पहले 2012 में श्रीलंका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल से पहले खत्म हुआ था.
2012 के बाद टीम इंडिया 2013 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती और 2017 में उपविजेता रही. 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में वह सेमीफाइनल तक का सफर तय की. वहीं 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में वह उपविजेता रही और 2016 में सेमीफाइनल में पहुंची. इसके बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली.
टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से थी. लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट्स में नाकाम रहना टीम इंडिया की कमजोरी बनती जा रही है. वह 2013 से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था.
इस वर्ल्ड कप में ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर:
24 अक्टूबर- पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया
31 अक्टूबर- न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से धोया
3 अक्टूबर- अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया
5 अक्टूबर- स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया
विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था.वह सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...