तीसरी बार सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली में जल्द एंट्री, सोनिया गांधी समेत विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली दौरे पर आ सकती हैं. उन्होंने आज कहा कि संसद के मानसून सत्र के दौरान वह दिल्ली जाएंगी. इस दौरान कुछ नेताओं से मिलेंगी. ममता ने कहा कि अगर समय दिया गया तो वो पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगी. बता दें कि बंगाल और केंद्र सरकार के बीच के रिश्ते बेहद तनाव पूर्ण रहे हैं. बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद खटास और बढ़ गई थी.
जानकारी के मुताबिक ममता इस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कुछ अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.
बंगाल में बीजेपी को सत्ता से दूर रखकर ममता बनर्जी ने विपक्षी मोर्चे में एक बड़ी भूमिका निभाने की अटकलों को हवा दे दी है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार और राहुल गांधी से अलग अलग मुलाकात की है. इन मुलाकातों के बाद बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के मोर्चेबंदी को हवा मिली है.
इधर, एनएचआरसी की समिति ने चुनाव उपरांत हुई हिंसा पर सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में स्थिति ‘‘शासक के राज’ की तरह है बजाय कि ‘कानून के राज’ के. एनएचआरसी की समिति ने कलकत्ता हाई कोर्ट को दी अपनी रिपोर्ट में ‘हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों’ की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...