आंदोलन: जयपुर के डीएमआर एकेडमी में यादव समाज की बैठक, खेडकीदौला में विशाल आंदोलन को लेकर की बैठक

जयपुर. महाराणा प्रताप मार्ग स्थित डीएमआर एकेडमी में यादव समाज ने बैठक के दौरान अपने संबोधन में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्य मनोज यादव कांकरोला ने कहा कि अपने अधिकार व स्वाभिमान के संघर्ष के लिए यादव समाज आगे आए. बैठक में उपस्थित समाज के बुद्विजीवियों को जानकारी देते हुए मनोज यादव ने बताया कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट के बैनर तले पिछले 37 दिन से गुरूग्राम के खेडकीदौला में भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. इस धरने को देश प्रदेश से यादव समाज के अलावा दूसरे वर्गो का भी समर्थन व सहयोग मिल रहा है. वहीं देश व प्रदेश के कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा भी हमारी मांग और मुहिम का समर्थन किया जा रहा है. यादव कांकरोला ने कहा उन्होनें लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोर्चा की इस मुहिम का हिस्सा बने तथा दूसरों को भी प्रेरित करें
इस दौरान संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने 23 मार्च को गुरूग्राम के खेडकीदौला स्थित धरना स्थल पर होने वाली शहीद दिवस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया, वही इस मौके पर राजस्थान यादव महासभा ने भी समर्थन का ऐलान किया बैठक में राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष करण सिंह ने कहा की आगामी 23 मार्च को जयपुर सहित राजस्थान के चप्पे चप्पे से यादव समाज खेडकीदौला धरना स्थल पहुंचेगा बैठक में राजस्थान यादव महासभा के युवा अध्यक्ष महेंद्र यादव, उपेन यादव , दिनेश यादव महामंत्री ओबीसी सभा, डॉ. सुनीता यादव, शमशेर यादव, शेर सिंह यादव, बलवान फौजी, आदि सहित सैकडों की संख्या में यादव समाज की सरदारी उपस्थित रहें
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...