अजिंक्य रहाणे – मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान हैं और मैं उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत (India vs Australia) में अपनी कप्तानी से दिल जीतने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साफतौर पर कहा है कि उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (India vs England) में रहाणे फिर उपकप्तान होंगे. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा? यह पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘कुछ भी नहीं. विराट टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे. मैं उपकप्तान हूं. उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम इंडिया की कामयाबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था.’
रहाणे ने कहा, ‘सिर्फ कप्तान बनना ही महत्वपूर्ण नहीं है. कप्तान की भूमिका आप कैसे निभाते हैं, वह ज्यादा अहम है. अभी तक मैं सफल रहा हूं और उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा.’ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने पांच में से चार टेस्ट जीते हैं.
विराट कोहली से अपने संबंध के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरा और विराट का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है. उन्होंने समय समय पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की है. हमने टीम के लिए भारत में और विदेश में कई यादगार पारियां खेली है. वह चौथे नंबर पर उतरते हैं और मैं पांचवें पर, इसलिए हमारी कई साझेदारियां बनी हैं.” उन्होंने कहा, ”हमने हमेशा एक-दूसरे के खेल का सम्मान किया है. हम जब क्रीज पर होते हैं तो विरोधी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं. जब हम दोनों में से कोई खराब शॉट खेलता है तो हम एक दूसरे को चेता देते हैं.’
बतौर कप्तान कोहली के बारे में उनकी राय पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘वह काफी चतुर कप्तान है. वह मैदान पर अच्छे फैसले लेते हैं. स्पिनरों के गेंदबाजी करने पर वह मेरे फैसले पर काफी भरोसा करते हैं. उनका मानना है कि अश्विन और जडेजा की गेंदों पर स्लिप में कैच पकड़ना मेरी खूबियों में से है.’ उन्होंने कहा, ‘विराट की मुझसे काफी अपेक्षाएं हैं और मैं कोशिश करता हूं कि उन पर खरा उतरूं.’
अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद क्या टेस्ट टीम में अब उन्हें अपनी जगह अधिक पक्की नजर आती है? यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी जगह खतरे में है. कप्तान और टीम प्रबंधन ने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया है.’ उन्होंने कहा, ‘कई बार कुछ सीरीज में कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म में रहता है, लेकिन उसके यह मायने नहीं कि उसका ‘क्लास ‘ खत्म हो गया. खिलाड़ी को फॉर्म में लौटने के लिए एक अच्छी पारी की जरूरत भर होती है.’
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान