बॉलीवुड में अक्षय कुमार के 30 साल पूरे, कहा- ‘इंडस्ट्री में आना आसान है, पर टिके रहना कठिन’

फिल्मी दुनिया (Film Industry) में पूरे दम खम के साथ डटे हुए अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar) के बॉलीवुड (Bollywood) में 30 साल पूरे हो गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका फिल्मी दुनिया का सफर एक शानदार सफर रहा है. फिल्मी दुनिया में एंट्री से लेकर स्ट्रगल से होते हुए नेशनल अवार्ड (National Award) विजेता तक की एक लंबी यात्रा पर अक्षय कुमार ने कहा, “ये सही है कि इंडस्ट्री में प्रवेश मुश्किल है, लेकिन टिके रहने के मुकाबले फिर भी ये आसान है, फिल्म इंडस्ट्री में लगातार अपनी पोजीशन बनाए रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है.”
न्यूज एजेंसी IANS से अक्षय कुमार ने कहा, “बॉलीवुड में कदम जमाए रखना, सभी के साथ तालमेल मिलाकर चलना आसान नहीं है. काम मिलने में मुश्किल तो होती है, लेकिन एक बार काम मिलने के बाद लगातार बने रहना एक अलग तरह का संघर्ष है जो आसान नहीं है, बल्कि हर कदम पर जंग है. अक्षय ने बताया इस इंडस्ट्री में इतने बरस बीत गए लेकिन मैं आज भी अपने पिता की दी हुई सलाह पर अमल करता हूं . एक बार मेरे पिताजी ने सलाह दी कि कठिन परिश्रम करते रहो कल की चिंता मत करो, अपने आप सब कुछ ठीक होना शुरू हो जाएगा.
फिल्म इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले हरफन मौला एक्टर अक्षय कुमार ने लगभग हर जॉनर की फिल्में की है. एक्शन , रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर देशभक्ति की फिल्मों के हर तरह के किरदार निभाए हैं और उन्हें हर तरह के किरदार में दर्शकों ने सराहा है. पिछले 30 बरसों के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में तमाम उतार चढ़ाव अक्षय ने झेले, लेकिन लगातार मजबूती से डटे हुए हैं और हिट फिल्में दे रहे हैं. एक अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार की एंट्री भी आसान नहीं रही है, लेकिन समय के साथ उन्होंने बदलते माहौल में खुद को ढाला और नई तकनीक सीखने में कभी पीछे नहीं रहे. खतरनाक स्टंट करने वाले एक्टर बहुत कम है, लेकिन ये तमगा भी अक्षय कुमार के नाम है. अक्षय ने स्टंट वाले टीवी सीरियल में भी काम किया है. शानदार सफल करियर के साथ साथ अक्षय कुमार प्रसिद्ध हीरोइन कपाड़िया और महान कलाकार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर शानदार पारिवारिक जीवन बिता रहे हैं.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर