तारीफ कर बोले- Amazing – ऋतिक रोशन एक्स वाइफ सुजैन के काम से हुए इम्प्रेस

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने भले अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है. लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता न सहीं, लेकिन आज दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के काम की इज्जत भी बहुत करते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में ये एक बार फिर साबित हो गया. सुजैन खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस स्किल को दिखाते हुए वीडियो शेयर किया, जिसकी ऋतिक सहित कई सेलेब्स में सराहा.
सुजैन खान (Sussanne Khan) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपने इंटीरियर के काम को करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में सुजैन ने लिखा, ‘जब ग्लैडिएटर्स वर्क खेल की तरह लगने लगे’. सुजैन की ये लगन देखने के बाद कई सेलेब्स ने उनकी प्रशंसा की, लेकिन लोगों की निगाहें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर जाकर टिक गईं. उन्होंने सुजैन के काम और लगन का तारीफ में लिखा-‘अमेजिंग’.
वीडियो में सुजैन इंटीरियर डेकोरेशन में लगी नजर आ रही हैं. वे अपने काम को पूरी शिद्दत से करते हुए एंजॉय भी करती देखी जा सकती हैं. वीडियो पर बिपाशा बसु, एकता कपूर और सोनाली बेंद्रे ने भी कमेंट किया.
सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने साल 2014 में एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग होने का फैसला लिया था. 14 साल के रिश्ते के बाद अचानक हुए तलाक ने लोगों को सकते में डाल दिया था. लेकिन उन्होंने अपने दोस्ती के रिश्ते को आज भी खत्म नहीं किया है. दोनों के दो बेटे हैं. तलाक के बाद भी सुजैन का ऋतिक के घर आना-जाना रहता है. मौका मिलने पर दोनों अपने बच्चों और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की कोशिश करते हैं.
हाल ही में ऋतिक रोशन सुजैन खान के परिवार के साथ पिकनिक मनाते हुए स्पॉट हुए थे. ऋतिक ने खुद ही इस ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में ऋतिक के साथ एक्स वाइफ सुजैन खान के भाई जायद खान और उनका परिवार भी नजर आए थे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...