अमेरिका और ब्रिटेन को भी भारत ने छोड़ा पीछे- सिर्फ 6 दिनों में 10 लाख लोगों को लगे कोरोना के टीके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में सिर्फ छह दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके (Covid-19 Vaccine) लगे हैं. ये एक ऐसा आंकड़ा है, जिसने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. मंत्रालय के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि 10 लाख का आंकड़ा पार करने में ब्रिटेन (Britain) को 18 दिन और अमेरिका (United States) को 10 दिन का समय लगा था.
मंत्रालय ने बताया कि 24 जनवरी सुबह आठ बजे तक करीब 16 लाख (15,82,201) लाभार्थियों को टीके लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश भर में 3,512 सत्रों में करीब दो लाख (1,91,609) लोगों को टीके लगे. वहीं अब तक टीकाकरण के लिए 27,920 सत्रों का आयोजन किया जा चुका है.
मरीजों की संख्या में आ रही कमी
मंत्रालय ने बताया कि देश में ‘जांच-संपर्क का पता-इलाज की रणनीति’ सफल रही है और देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ ही संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी उल्लेखनीय रूप से कम हुई है. देश में अभी 1,84,408 मरीजों का उपचार चल रहा है जो कि कुल मामलों का 1.73 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 15,948 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद इलाज कर रहे मरीजों की संख्या में इस अवधि में सीधे तौर पर 1,254 मरीजों की कमी हुई.
लगातार ठीक हो रहे हैं लोग
देश में संक्रमण का इलाज कर रहे मरीजों में से 75 फीसदी केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं. केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,283 मरीज स्वस्थ हुए. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,694 मरीज स्वस्थ हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 1,03,16,786 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए स्वस्थ हुए लोगों में से 84.30 फीसदी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...