फैंस को कहा- ‘शुक्रिया’- अनीता हसनंदानी ने बेटे की FIRST PHOTO के साथ शेयर की फैमिली फोटो

टीवी की ‘नागिन’ रहीं अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani ) के लिए फरवरी का महीना उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा समय बन गया है. अनीता को इसी महीने मां बनने का सौभाग्य मिला है. अनीता जब से प्रेग्नेंट हुई थीं वह और उनके पति अपनी खुशिया सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में 9 फरवरी को अनीता के पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पापा बनने की खुशी को साझा किया था. अब एक्ट्रेस ने एक फैमिली फोटो शेयर कर अपने फ्रेंड्स और फैंस को शुभकामनाएं के लिए शुक्रिया कहा है.
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में अनीता अपने पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) और नवजात बेटे के साथ हैं. ये फोटो हॉस्पिटल की लग रही है. हालांकि इस तस्वीर में भी फैंस की चाहत पूरी नहीं हुई. अनीता ने फोटो में खुद और रोहित को तो दिखाया है लेकिन बेटे के चेहरे पर इमोजी लगा दी है.
इस फोटो के साथ अनीता ने प्यारा सा कैप्शन लिखा है. अनीता ने लिखा, ‘अब हम तीन हो गए. मैं बहुत भाग्यशाली हूं, आप सभी की प्यारी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया’.
अनीता हसनंदानी की फैमिली फोटो
इस फोटो और पोस्ट पर भी फैंस के साथ साथ सेलिब्रिटी कमेंट कर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं.
पिछले साल अक्टूबर के महीने में अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने मम्मी-पापा बनने की खुशी सबको बताई थी. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल ये खुशखबरी साझा की थी. अनीता और रोहित ने 2013 में शादी की थी. मदरहुड एंजाय कर रही अनीता अपने बेटे की फोटो कब दुनिया के सामने लाती है इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
आपको बता दें अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों और टीवी धारावाहिक में अभिनय करने वाली अनीता ने फिल्म ‘ताल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘कभी सौतन कभी सहेली’ सीरियल में पहली बार अभिनय करने वाली अनीता अब टीवी सीरियल की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. अनीता के नागिन किरदार ने उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलर कर दिया. रिएलिटी शो ‘नच बलिए ’ में भी अनीता हसनंदानी काम कर चुकी हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...