फैंस से पूछा ‘कितने लोगों को पहचान पाए आप’ – अनुपम खेर ने शेयर की 90s की फोटोज,

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया के सबसे एक्टिव सेलिब्रिटीज में से एक हैं. अनुपम हमेशा अपनी फैमिली और खुद की फोटोज-वीडियो शेयर करते रहते हैं. शुक्रवार को फ्राइडे फ़्लैशबैक में अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘हम’ और उनके साथी कलाकारों की फोटोज शेयर की हैं. इतना ही नहीं अनुपम ने फैंस को टास्क देते हुए कहा कि, फोटो में दिख रहे एक्टर्स को पहचाने और कमेंट करके उन्हें बताएं.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘ये जुम्मा-चुम्मा’ के रिहर्सल की तस्वीरें हैं जो एक सोल्ड आउट शो रहा था. अमिताभ बच्चन जी हमेशा की तरह इस शो में भी चर्चित थे. सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीदेवी और अन्य सितारों के साथ बहुत सा वक्त साथ बिताने का मौका मिला था. चलिए देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं? ये तस्वीरें मुझे मेरे दोस्त मिनाल त्रिवेदी ने भेजी हैं.’
इन तस्वीरों में सभी एक्टर काफी यंग नज़र आ रहे हैं. अनुपम खेर जहां ब्लू डेनिम में दिख रहे हैं तो वहीं रजनी सर ब्लैक डेनिम लुक में बैठे हैं. अमिताभ बच्चन भी ब्लैक और ब्लू कॉम्बिनेशन में कूल दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी सफ़ेद ऑउटफिट और ब्लैक सन ग्लासेज में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. फैंस भी इन फोटोज को री-शेयर और कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अनुपम खेर ने लॉकडाउन के अपने अनुभवों को लेकर एक किताब लिखी है, जिसके चलते वह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर