विराट-अनुष्का ने क्यों रखा बेटी का नाम ‘Vamika’, – यहां जानें अर्थ

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बीते 11 जनवरी 2021 को ही अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया है. दोनों ही अपनी बेटी के जन्म से काफी खुश हैं. जिसका इजहार दोनों सोशल मीडिया पर कर चुके हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Daughter) की बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस बेसब्री से उनकी बेटी की एक झलक पाने को बेताब थे और अब दोनों ने अपने फैंस की यह ख्वाहिश पूरी कर दी है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है. जो उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है. इसके साथ ही दोनों स्टार्स ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उनकी पहली संतान का नाम ‘वामिका’ है. सोशल मीडिया पर विराट अनुष्का की बेटी के नाम की काफी चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम ‘वामिका’ क्यों रखा और इस नाम का मतलब क्या है? दरअसल, विराट-अनुष्का के फैन उन्हें प्यार से ‘विरुष्का’ बुलाते हैं. ऐसे में उनके फैन अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों अपनी बेटी का नाम विरुष्का या फिर इससे कुछ मिलता-जुलता नाम ही रखेंगे. लेकिन, दोनों ने अपनी बेटी के लिए ‘वामिका’ नाम चुना है.
वामिका नाम का अर्थ
‘वामिका’ नाम का मतलब देवी दुर्गा से संबंधित है. दरअसल, ‘वामिका’ देवी दुर्गा का एक विशेषण होता है, खुद के बाईं ओर स्थित यानी भगवान शिव. वामिका का मतलव शिव है. वामिका का मतलब व्यक्ति के स्वभाव से संबंधित होता है. हालांकि, इस नाम में भी विराट-अनुष्का का नाम कहीं ना कहीं जरूर आ रहा है. विराट का ‘व’ और अनुष्का का ‘का’ उनकी बेटी के नाम में शामिल है.
नन्हीं वामिका की फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है – ‘हमने प्यार और आभार साथ अपनी जिंदगी बिताई है, लेकिन इस छोटी सी ‘वामिका’ ने सब कुछ बिलकुल बदलकर रख दिया है. आंसू, हंसी, चिंता, खुशी जैसी भावनाएं कभी-कभी एक पल में ही महसूस हो जाती हैं. नींद नहीं मिल रही है, लेकिन हमारे दिल पूरी तरह से प्यार से भरे हैं. आप सब के प्यार और आशिर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया.’
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...