सियासी कटाक्ष: गहलोत के आर्थिक सलाहकार ने साधा सचिन पायलट पर निशाना, इशारों-इशारों में किया ‘पायलट’ पर कटाक्ष

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर पायलट और गहलोत गुट में ठनी हुई है. इसको लेकर बयानबाजी से सियासत गर्म है लेकिन अब ब्यूरोक्रेट से जुड़े लोग भी इस पर टिप्पणी करने लगे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम के आर्थिक सलाहकार और पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने एक कार्टून ट्वीट किया है. इस कार्टून में पायलट की भर्ती को लेकर कटाक्ष है.
मायाराम ने जिस कार्टून को शेयर किया है उसमें लिखा है हायरिंग पालट्स, तीन लोग इंटरव्यू ले रहे हैं और सामने एक व्यक्ति पायलट की नौकरी के लिए साक्षात्कार दे रहा है. इंटरव्यू देने आया व्यक्ति कह रहा है कि मेरे पास विमान उड़ाने का कोई अनुभव नहीं है ना ही पायलट का लाइसेंस है, मुझे कैंसिल्ड फ्लाइट्स के लिए भर्ती कर लीजिए. मायाराम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पोस्ट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के आगे सचिन पायलट की राजनीति से जोड़ कर देख रहे है. इसको लेकर कई तरह के कमेंट्स भी आए हैं.
Wicked Wit! 😂😂 pic.twitter.com/s6WVlNeGo1
— Dr Arvind Mayaram اروند مایارام अरविंद मायाराम (@MayaramArvind) June 24, 2021
आपको बता दें कि पूर्व आईएएस अरविंद मायाराम का यह ट्वीट (Arvind Mayaram tweet) ऐसे वक्त में आया है, जब प्रदेश में गहलोत और पायलट समर्थकों में सियासी बयान बाजी तेज है. वर्तमान राजनीति में चल रही उठापटक के बीच ट्वीट को व्यंग्यात्मक रूप से देखा जा रहा है. माना यह भी जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए सचिन पायलट के बारे में कहा गया है कि उन्हें राजनीतिक अनुभव नहीं है और वो प्रदेश सरकर में बड़ा राजनीतिक पद की मंशा पाल रहे है. अंग्रेजी में कार्टून के साथ लिखे कैप्शन के राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर