अविन सिंह ने किया कोरोंना योद्धाओं का सम्मान

टाइम्ज़ ओफ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अविन सिंह के द्वारा
“कोरोना योद्धा सेवा सम्मान” के अंतर्गत नई मंडी घड़साना क्षेत्र के
कोरोना काल में योद्धा के रूप में कार्य करने वाले पुलिस स्टाफ़, चिकित्सा स्टाफ़,सरपंच गण,समस्त समाजसेवी संगठन, भामाशाहगण, पत्रकार बंधुओ, को प्रशस्ति पत्र मास्क एँव सनेटायीजर उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी श्री संदीप काक़ड़ जी व तहसीलदार श्री दानाराम जी के हाथों सम्मानित करवाए गये| पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनी का प्रशस्ति पत्र एवं स्वयं की तरफ से 500 रुपए की भेंट उपजिला कलक्टर संदीप काक़ड़ के मार्फ़त सम्मान करवाया गया ! साथ ही सभी को मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण भी किया । साथ ही हॉस्पिटल के लिए आने वाली तीसरी वेब को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सामग्री भी पहुँचायी दूरभाष पे बात करते हुए अविन सिंह ने बताया की पुलिस विभाग चिकित्सा विभाग पत्रकार स्टाफ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से जनमानस के बीच रहकर सेवा का कार्य करके कीर्तिमान स्थापित किया है। आपके सराहनीय कार्यो के लिए आपको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ।।
उपखंड प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा प्रशासन व घड़साना वसियों के द्वारा अविन सिंह जुनेजा व उनके परिवार का धन्यवाद किया गया!
इस मौक़े पर उपखंड अधिकारी श्री संदीप काकड़, तहसीलदार श्री दानाराम, उपतहसीलदार श्री राहुल जी, BCMO श्री सुशील चोटिया सी॰आई॰ धर्मपाल,acbeo श्री गुरुचरण संधु, नोडल अधिकारी प्रदीप पुनिया, श्री अविन सिंह के पिता श्री मोहन लाल जुनेजा, दर्शन कुमार, मनीष जुनेजा, सुदेश लेघा, सरपंच श्री संदीप ढ़िल्लो, सरपंच श्री मोटन दास,पत्रकार बंधु, ऐंव सभी संगठनो के अध्यक्ष गण मौजूद रहे
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...