‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: बाबा का ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में है. बाबा का ढाबा के मालिक 80 साल के कांता प्रसाद को गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ढाबा चलाने वाले बाबा ने गुरुवार रात नशीली गोलियां खा ली. इसके चलते बाबा को उपचार वे लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से बाबा ने यह कदम उठाया. प्राथमिक जांच में कारोबार में हुए नुकसान के चलते खुदकुशी करने का प्रयास किया है.
पत्नी ने बताया अवसाद में थे बाबा:
पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें गुरुवार रात PCR कॉल आया. बताया गया कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि वह कांता प्रसाद हैं. फिलहाल उनका इलाज जारी हैं. उनकी पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी है कि वे बीते कुछ दिनों से तनाव में थे.
गौरव से हुआ था बाबा का विवाद:
गौरतलब है कि बीते साल गौरव नाम के यूट्यूबर ने कांता प्रसाद के बाबा का ढाबा का वीडियो बनाकर लोगों से उनकी मदद के लिए कहा था. जिसके बाद रातों रात कांता प्रसाद का ढाबा मशहूर हो गया था. पूरे देश से लोगों ने उन्हें आर्थिक रूप से सहायता दी थी. उसके कुछ दिनों बाद कांता प्रसाद ने यूट्यूबर पर ही धोखाधड़ी का इल्जाम लगा दिया था. हालांकि बाद में इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग