BB 14 – राखी सावंत की चीप हरकत पर रो पड़ीं रुबीना दिलैक, कहा- ‘बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करूंगी’

. ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ के ताजा एपिसोड में राखी सावंत की एंटरटेनमेंट के दौरान लगातार अभिनव को टीज करने से ‘बिग बॉस’ के घर में बवंडर मच गया है. राखी अभिनव के लिए अपने प्रेम का इजहार करते हुए लगातार छेड़ रही हैं, जिसकी वजह से शादीशुदा अभिनव और रुबीना के लिए काफी मुश्किल हो रही है. ‘बिग बॉस’ के घर में टाइम लूप टॉस्क के दौरान राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स का नाड़ा खींच दिया. राखी की इस हरकत से रुबीना का पारा हाई हो गया, उसने राखी को चेतावनी देते हुए कहा कि अभिनव शुक्ला की इस तरह की बेइज्जती वो बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी.
वहीं, घर के अंदर लगातार वाद विवाद के बावजूद राखी अपने ही धुन में अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार का करती रहीं. राखी के व्यवहार से कहीं से नहीं लग रहा है कि वो अभिनव का पीछा जल्दी छोड़ने वाली हैं. रुबीना ने राखी को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मैं आपको इज्जत के साथ कह रही हूं कि इस तरह की हरकत दोबारा मत करना,’ लेकिन राखी लगातार कहती रही कि जो चीज उन्हें खुशी देती है वो उसे करती रहेंगी. इतना ही नहीं राखी ने रुबीना को याद दिलाया कि अभिनव केवल उनके पति ही नहीं है, बल्कि ‘बिग बॉस’ के घर में एक कंटेस्टेंट भी है. इस पर रुबीना ने कहा कि सोच समझ कर बोले.
इस दौरान रुबीना भावुक हो जाती हैं और अभिनव और निक्की तंबोली से इस बारे में बात करती हैं. वो कहती है कि ‘जब आपके एंटरटेनमेंट का कोई जवाब ही नहीं मिल रहा तो ऐसे एंटरटेनमेंट का क्या फायदा? अगर हमने इनके फेक एंटरटेनमेंट में साथ नहीं दिया होता तो ये बिग बॉस के घर में कैसे रह पाती. इसने हमारे साथ और सहयोग का भी मान नहीं रखा.’ अभिनव शुक्ला अपनी बीवी रुबीना से कहते हैं कि राखी न तो सामान्य हैं न ही संवेदनशील. इसलिए कुछ भी बोलती रहती है. रुबीना रोते हुए कहती हैं कि वो अपनी भावनाओं और संबंधों को लेकर बेहद ईमानदार है. ऐसे में जब कोई विश्वसाघात करता है तो उन्हें बहुत दुख होता है.
सभी बातों से बेपरवाह राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के घर में अभिनव शुक्ला के लिए अपने प्यार का इजहार कभी गाना गाकर तो कभी डायलॉग बोल कर कर रही हैं. इतना ही नहीं निक्की तंबोली को भी “साली आधी घरवाली” जैसे संबोधन के साथ उनके कपड़ों पर कमेंट करते हुए लगातार छेड़ रही हैं, जिसकी चर्चा निक्की रुबीना और अभिनव से करती दिख रही हैं. बहरहाल, इन दिनों ‘बिग बॉस’ के घर में राखी सावंत अपनी ही तरह से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने में जुटी हैं.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान